मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने दिखाई कामयाबी युवक का खोया हुआ फोन किया वापस
नैनीताल। मल्लीताल कोतवाली पुलिस के उप निरीक्षक हरीश सिंह ने एक युवक का गुम हुआ फोन उसे वापस किया । जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम करीबन 7:00 बजे मल्लीताल क्षेत्र निवासी प्रांजल अधिकारी पुत्र गोपाल सिंह अधिकारी बारापत्थर से अम्तुल स्कूल की तरफ जा रहा था कि अचानक से उसका फोन बीच सड़क में कहीं गुम हो गया काफी खोजबीन करने के बाद भी जब फोन का पता नहीं लगा तो प्रांजल अधिकारी मल्लीताल कोतवाली पहुंचा सूचना पुलिस को दी उप निरीक्षक हरीश सिंह द्वारा सर्विलांस सेल के माध्यम से लोकेशन निकाल कर खोजबीन शुरू कर शनिवार की सुबह मल्लीताल आयरपाटा क्षेत्र से बरामद किया और युवक को कोतवाली बुलाकर उसे वापस किया। जहां प्रांजल अधिकारी के द्वारा मल्लीताल कोतवाली पुलिस का आभार व्यक्त किया ।
Advertisement