मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप का फाइनल मैं प्रवेश, फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा, एन के आर्य स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता
Advertisement
नैनीताल l नगर के डीएसए मैदान में केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व. एनके. आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप 2024 में प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला माउंटेन वॉरियर्स और मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप ने 118 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में माउंटेन वॉरियर्स केवल 112 रन ही बना सकी। मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप ने 6 रनों से मैच में जीत दर्ज की। अंपायर सौरभ रावत, अर्जुन बिष्ट रहे। स्कोरर मोहित बिष्ट रहे। इस दौरान अभिषेक आर्या, मोहित आर्या, प्रमोद कुमार, हरीश राणा, मुकेश कुमार, विपिन खुलबे , हरीश कुमार उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement