डॉ महेंद्र पाल अध्यक्ष और रितेश साह बने सचिव
नैनीताल l न्यू क्लब मल्लीताल नैनीताल की सालाना वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से पुनः पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ महेंद्र पाल को अध्यक्ष व रितेश साह को सचिव चुना गया । इस अवसर पर क्लब का वार्षिक लेखा जोखा एवं सीए की रिपोर्ट सचिव रितेश साह द्वारा सभी के सम्मुख रखी गयी। डॉ महेन्द्र पाल द्वारा क्लब द्वारा पूर्व में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों की विवेचना कर भविष्य में नए आयाम स्थापित करने की बात कही।
इस अवसर पर जी एल साह, योगेश साह,राजीव लोचन साह, दिग्विजय साह, कुन्दन बिष्ट, आलोक चौधरी, पूरन बिष्ट, शैलेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थे।
Advertisement