महर्षि विद्या मंदिर ताकुला के बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

नैनीताल। नैनीताल-हल्द्वानी मोटर मार्ग स्थित जिला मुख्यालय नैनीताल के समीपवर्ती ताकुला स्थित महर्षि विद्या मंदिर के नन्हें बच्चों ने सोमवार को रामलीला सांस्कृतिक समिति ज्योलीकोट द्वारा गणेश महोत्सव के विशेष मौके पर विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों द्वारा कुमाऊनी व गढ़वाली मिक्स डांस तथा गढ़वाली जागर प्रस्तुत किए गए। जागर में गणेश की भूमिका आयुष्मान कनवाल, शिव की भूमिका अनुष्का बिष्ट तथा भगवान विष्णु की भूमिका साकेत भट्ट द्वारा की। इस दौरान कुमाऊंनी नृत्य में चिराग विष्ट, उन्नति रावत, लोकेश कुमार, विनीता रौतेला, आरूष नैनवाल, तनिष्का गैलाकोटी, चिराग मेहरा, अंशिका पवार, ललित मोहन जोशी, तानिया चंद सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब वा- वाही लूटी। गणेश महोत्सव कमेटी द्वारा छात्रों को पुरस्करित भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री निर्मल पाण्डे ने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षक हरीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कुमाऊंनी एवं गढ़वाली जागर पर मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की। बच्चों ने धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोक संस्कृति की परंपरा जीवंत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री निर्मल पाण्डे ने कहा कि शिक्षण कार्यों के साथ अन्य गतिविधियों से सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चे लगातार कार्यक्रमों स्थानीय पर आयोजन करते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाने के लिए खष्टी सिज्वाली एवं अन्य अभिभावक उपस्थित रहे।

Advertisement