महर्षि विद्या मंदिर ताकुला नैनीताल मेंविद्यार्थियों तथा शिक्षको द्वारा धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस।
नैनीताल l महर्षि विद्या मंदिर ताकुला नैनीताल द्वारा बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पाण्डे, छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक और अध्यापिकाओं द्वारा गुरु पूजन किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बाल दिवस का महत्व बताते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
बाल दिवस के इस खास अवसर पर सभी विद्यार्थियों द्वारा चाचा नेहरू पर कविताएं, भाषण, नृत्य तथा अन्य मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न महापुरुषों के वेशभूषा पहनकर उन्हें याद किया गया।
विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा भी बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए मनमोहक कार्यक्रम व मजेदार चुटकुले प्रस्तुत किए गए ।
कार्यक्रम समाप्ति के दौरान नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा उत्साह के साथ केक काटा गया।
इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पाण्डे के द्वारा छात्रों को बताया गया कि आप हमारी दुनिया को बेहतर बनाएं ताकि हम भी आपसे कुछ सीख सके। प्रिय विद्यार्थियों हमें आप सभी पर बहुत गर्व है, जो अक्सर कठिनाइयों के बावजूद भी आप सभी उच्च शिक्षा प्राप्त करते हैं। हम आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ता के लिए आप सभी की सराहना करना चाहते हैं।
हमेशा यथार्थवादी लक्ष्य और कार्य निर्धारित करें। एक सूची बनाएं और खुद को ऐसा करने के लिए बाध्य करें। इससे आपको समय सीमा तय करने में मदद मिलेगी और आपकी पढ़ाई कभी भी व्यर्थ नहीं होगी। हमेशा अपने आप से कहें “मैं यह कर सकता हूँ” और यकिन मानिए, आप ऐसा करेंगे। इस मौके पर शिक्षक हरीश सिंह बिष्ट, दीपा बिष्ट, लक्ष्मी जोशी, प्रियंका आर्य, रेखा भट्ट, दीपिका गैलाकोटी, वैशाली, खष्टी सिजवाली , हिमानी आर्य, निलेश जी हर्षित जोशी व विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पाण्डे ने बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।