महर्षि वाल्मिकी बाल संस्कार केन्द्र का शुभारम्भ

नैनीताल l गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केशव नगर, उत्तरी महानगर देहरादून के तत्वावधान में सेवा भारती के सहयोग से इन्दिरा कालोनी स्थित महर्षि वाल्मीकि धर्मशाला में बच्चों को शिक्षित करने के उददेश्य से महर्षि वाल्मीकि बाल संस्कार केंद्र का नगर सेवा प्रमुख- स्वामी एस. चंद्रा द्वारा विधिवत शुभारंभ किया गया, जिसमें प्रार्थना प्रमुख गोविंद गुसाई, शिक्षिका सुश्री ज्योति के अतिरिक्त स्थानीय गणमान्य के साथ ही शिक्षण हेतु बालक एवं बालिकायें उपस्थित रहे,
सेवा प्रमुख- स्वामी एस. चन्द्रा ने बताया कि इससे पूर्व संघ की ओर से वाल्मिकी धर्मशाला चुक्खूवाला में गत माह 25 सितम्बर से प्रारम्भ किया गया ज़िसमे 28-30 बच्चें अध्ययन हेतु प्रतिदिन आते हैं, रविवार को अवकाश रहता है, सांय 4.30 बजे से 6 बजे तक विधिवत शिक्षण कार्य चल रहा है,
स्वामी ने बताया कि बच्चें सांयकालीन समय में इधर उधर घुमते हैं अपने विद्यालय का गृहकार्य नही करते, बाल संस्कार केन्द्र में खेल-खेल में शिक्षा ओर महापुरूषों को जानने का और समझने को मिलेगा. इसके अतिरिक्त पथारियापीर, परसोलीवाला, कृष्णा नगर (अहीरमंडी) में भी अतिशीघ्र केन्द्र खोलना प्रस्तावित है, सेवाभाव से कार्य करने वाली महिला / पुरूष जो बच्चों को शिक्षण करने में सेवा करने को तैयार ऐसे स्वयंसेवकों की आवश्यक्ता है.

Advertisement
Ad Ad
Advertisement