नगर के मल्लीताल बाजार के सभासद मोहन सिंह नेगी ने जिलाधिकारी को पत्र देकर मल्लीताल के गौशाला का जीर्णोद्धार कराने की मांग की
नैनीताल l मल्लीताल बाजार क्षेत्र के सभासद मोहन सिंह नेगी ने जिलाधिकारी धीरज सिंह को एक पत्र देकर कहा है कि जिस तरह तल्लीताल वह मल्लीताल बाजार का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है उसी तरह मल्लीताल इस्थित अंडा मार्केट के पास गौशाला का जीर्णोद्धार कार्य किया जाए l उन्होंने कहा कि गौशाला में दर्जनों गाय रहती हैं जिस बिल्डिंग में गाय रहती हैं वह भवन काफी जर्जर वह पुराना हो चुका है इसलिए उसका जीर्णोद्धार कार्य किया जाए उन्होंने कहा कि गौशाला से रोजाना लोग दूध आकर भी ले जाते हैं तथा वर्षभर नगर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होते हैं जिसके बाद लोग गाय की पूजा करने भी यहां आते हैं उन्होंने कहा कि अगर गौशाला का जीर्णोद्धार काम हो जाएगा तो यह एक पुनीत कार्य होगा l उन्होंने जिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा है कि गौशाला के सबसे नीचे के ग्राउंड फ्लोर में गाय रह सकती हैं तथा उसके ऊपर पालिका अन्य काम भी कर सकती है जिससे पालिका की आय भी बढ़ेगी l








