ब्लॉक भीमताल खेल महाकुंभ में 14 वर्ष से कम आयु के बालक बालिका का खो खो,कबड्डी वॉलीबॉल तथा एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं हुई

भीमताल l ब्लॉक भीमताल खेल महाकुंभ में 14 वर्ष से कम आयु के बालक बालिका का खो खो,कबड्डी वॉलीबॉल तथा एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं हुई,मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री हरीश बिष्ट द,ज्येष्ठ प्रमुख श्री हिमांशू पांडे, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कैना चौहान ग्रोवर,सहित तमम ग्राम प्रधान उपस्थित रहे, ब्लॉक खेल समन्वय ने बताया कि यहां से चयनित प्रतिभागी जनपद प्रतियोगिता में 17 .11.24 को प्रतिभाग करेंगे, संचालन नवीन पांडे ने किया, खो खो बालिका में खुर्पाताल, बालक में संगुरिगव, कबड्डी में बालक बालिका में संगुरीगांव, वॉलीबॉल में भी संगुरीगांव बालक, बालिका में प्रथम रहा

Advertisement