लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल को नैनीताल पैरेंट्स एसोसिएशन “परिवर्तनकारी उत्कृष्टता संस्थान” पुरस्कार से सम्मानित किया गया

नैनीताल l पेरेंट्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (NPCWA) द्वारा 15 मई 2025 को लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल को “परिवर्तनकारी उत्कृष्टता संस्थान” के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्कूल की अद्वितीय उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया, जिसमें सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024–25 में 100% परिणाम, टॉपर्स द्वारा 97% तक अंक प्राप्त करना, तथा सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों, डिजिटल शिक्षा और सामुदायिक सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन शामिल है।
सह-शैक्षिक मॉडल के माध्यम से विद्यालय लड़कों और लड़कियों के बीच सहयोग, परस्पर सम्मान और लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देता है।
प्राचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी के दूरदर्शी नेतृत्व में स्कूल को रोटरी इंटरनेशनल सम्मान, समग्र विकास में नंबर 1 रैंकिंग और नैनीताल का सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ सीबीएसई स्कूल जैसी प्रतिष्ठित मान्यताएँ प्राप्त हुई हैं। इस अवसर पर NPCWA के पदाधिकारियों मनीष कुमार (अध्यक्ष), शेली कृष्णानी (सचिव), तथा निवेदिता मल्होत्रा (कोषाध्यक्ष) के साथ-साथ कोर समिति के सदस्य प्रोफेसर अशोक कुमार, एकता जोशी, नेहा शाह और नेहा छाबड़ा उपस्थित रहे। NPCWA, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल परिवार को उनकी उत्कृष्टता और समावेशी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हार्दिक बधाई देता है।


