शराब का सेवन कर वाहन चलाना चालकों को पड़ रहा भारी नियमों का हो रहा उल्लंघन

नैनीताल। शराब का सेवन कर वाहन चलाना और नियमों का उल्लंघन करना लोगों को भारी पड़ रहा है। बिना हेलमेट और ट्रिपलिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है । जानकारी के मुताबिक लालकुआं निवासी युवक विमल जोशी अपनी स्कूटी संख्या यूके 04 जेड 6824 से अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने हुए आया था, इस दौरान वह शराब के नशे में धुत होकर नगर के मल्लीताल स्थित घोड़ा स्टैंड के समीप बिना हेलमेट व ट्रिपलिंग कर यातायात नियमों का उल्लंघन कर तल्लीताल की तरफ जा रहा था। इस बीच रिक्शा स्टैंड के पास चैकिंग अभियान में लगी एसआई पूजा मेहरा ने युवकों को रोका तो युवक शराब के नशे में पाए गए। जिस पर एसआई ने युवकों को जमकर फटकार लगाई।
एसआई पूजा मेहरा ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शराब के नशे में तेज गति से वाहन चलाने पर बिंदुखत्ता निवासी कमल जोशी के खिलाफ धारा 184, 185, 202 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई कर स्कूटी को सीज कर दिया गया।

Advertisement