लायंस क्लब ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों एवं समाजसेवी को सम्मानित किया

देहरादून I शिक्षक दिवस पर क्लब ” लायन्स क्लब देहरादून सेन्टेनियल” ने सहारनपुर रोड स्थित होटल एलेसी में चार शिक्षक/शिक्षिकाओं को शिक्षा और समाज़िक क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए पुष्प पौधे अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह बैठकर सम्मानित किया- ज़िसमें सर्वश्री डा. मीना डंडरियाल, श्री दिनेश डोभाल, श्रीमती रेखा डोभाल तथा डा. स्वामी एस. चन्द्रा को सम्मानित किया,
लॉयन विनोद कुमार बहुगुना (अध्यक्ष ) ने अपने उद्दबोधन में कहा कि इनमें डा. स्वामी एस.चन्द्रा एक प्रसिद्ध समाज सेवी भी हैं जिनको हाल ही में 1 सितम्बर को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल जेपी सिद्धार्थ में डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था, जो कि हमारे उत्तराखण्ड के लिए सम्मान कि बात है,
इस अवसर पर क्लब ने क्लब में शामिल हुए नये सदस्यों का भी स्वागत किया। क्लब के पदाधिकारी -अध्यक्ष – लायन विनोद कुमार बहुगुणा, सचिव – लायन विनोद कुमार डंगवाल, कोषाध्यक्ष – लायन राकेश बहुगुणा तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित थी I