नगर की सामाजिक संस्था लायन्स क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी द्वारा लायंस शिक्षक सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ होटल लेमन पार्क, नैनीताल रोड हल्द्वानी के विशाल सभागार में मनाया गया

Advertisement

हल्द्वानी l नगर की सामाजिक संस्था लायन्स क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी द्वारा लायंस शिक्षक सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ होटल लेमन पार्क, नैनीताल रोड हल्द्वानी के विशाल सभागार में मनाया गया ।हल्द्वानी ग्रीन सिटी के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ,सचिव मुकेश गुप्ता एवं निशुल् अग्रवाल , कोषाध्यक्ष डॉ अनुज अग्रवाल, वंदना शर्मा एवं पायल अग्रवाल गोयल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर बेस्ट टाइमिंग, लकी ड्रॉ , ,अंक कार्ड प्रतियोगिता एवं पानी की बाल्टी में कॉइन डालो प्रतियोगितात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम लाइन लेडी अनीता अग्रवाल,स्नेहा अग्रवाल, पायल अग्रवाल गोयल,डॉक्टर गोल्डी, राखी आदि ने बारी बारी से विजेताओं को प्रस्तुत किया। शिक्षक सम्मान समारोह के अंतर्गत ,डॉक्टर एमके शर्मा ,वंदना शर्मा नटराज ,राखी अग्रवाल, पायल अग्रवाल, प्रोफेसर सौरव अग्रवाल ,अभिषेक मित्तल, डॉ मोनिका, डॉक्टर अभिषेक मित्तल, डॉ निधि अग्रवाल का श्रेष्ठ शिक्षक श्रृंखला के अंतर्गत लायन शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा छात्राओं की सुरक्षा का वचन भी लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश वर्मा , हृदय गोयल, अक्षत अगरवाल, संlविका अग्रवाल, परमेंद्र मित्र ,संजय गर्ग ,विशाल गोयल ,,प्रदीप ,पवन लोकेश , पुष्पा गोयल आदि का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर लकी ड्रॉ के विजेताओं पुष्पा गोयल ,मुकेश गुप्ता, संजय गर्ग, अंकुर गुप्ता को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का आकर्षण पानी की बाल्टी में कॉइन डालो, प्रतियोगिता रही,जिसमें 62 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। कॉइन डालो प्रतियोगिता की प्रथम विजेता वीना वर्मा रही ,जबकि द्वितीय स्थान पर निधि अग्रवाल, डॉक्टर मोनिका मित्तल, डॉ निधि रही ।तृतीय स्थान पर स्नेहl अग्रवाल, सुमन जैन,अमितl अग्रवाल , लवी गुप्ता ,अंजू अग्रवाल को घोषित किया गया।संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन लायन्स क्लब अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी एवं निशुल् अग्रवाल ने किया ।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय राज्य मंत्री ने ली एन एच अधिकारियों की बैठक, हली-हरतपा मार्ग को भी वैकल्पिक मार्ग के रूप में तैयार करने के दिये आदेश
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement