डॉक्टर लीलाधर भट्ट स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता पांचवें दिन भी जारी रही

नैनीताल l डीडीहाट के जीआईसी मैदान में डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वर्गीय डॉक्टर लीलाधर भट्ट मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन ग्राम हाट व जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डीडीहाट के बीच में प्रारंभ होने से पहले डीडीहाट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई साथ ही एक पौधा धरती मां के नाम के तहत रवींद्रनाथ टैगोर परिसर में मुख्य अतिथि के साथ पौधारोपण किया। मैच में हाट की टीम विजई रही।कार्यक्रम में हाट थर्प के प्रधान नीरज शाह ,क्षेत्र पंचायत सदस्य गौरव लोहिया, क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील शाह, नवीन कफलिया, अशोक खडायत ,अशोक चंद, लवी कफलिया, राजू पोखरिया, नरेंद्र थापा, मनोज टकवाल, सौरभ शाह, सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री,वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे सिंधिया का विधायक श्रीमती सरिता आर्या और मंडल उपाध्यक्ष मोहित लाल साह ने स्वागत किया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement