विगत वर्षों की तरह इस वर्ष माघ मास के अवसर पर होने वाला खिचड़ी भोज श्री राम सेवक सभा नैनीताल द्वारा 15 जनवरी 2026 को अपरान्ह 1 बजे से सभा भवन आयोजित किया जाएगा

नैनीताल l विगत वर्षों की तरह इस वर्ष माघ मास के अवसर पर होने वाला खिचड़ी भोज श्री राम सेवक सभा नैनीताल द्वारा 15 जनवरी 2026 को अपरान्ह 1 बजे से सभा भवन आयोजित किया जाएगा । सभा के अध्यक्ष मनोज साह तथा महासचिव जगदीश बावड़ी द्वारा सभी को खिचड़ी भोज में आमंत्रित किया है । 14 जनवरी को एकादशी होने के कारण यह भोग 15 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है । माघ मास उत्तरायण में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते है तो ग्रहों को प्रसन्न करने तथा सूर्य एवं शनि देव की आराधना हेतु खिचड़ी भोज आयोजित किया जाता है जो सुपर फूड के साथ पौष्टिक भी है।