नैनीताल में हल्की बारिश शुरू हो सकती है बर्फबारी

नैनीताल l नैनीताल में हल्की बारिश शुरू हो गई है। बर्फबारी की संभावना नजर आने लगी है। मंगलवार दोपहर में छाए घने बादल फिर से हिमपात और बारिश का संकेत देने लगे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने भी दोपहर बाद से बुधवार दोपहर तक हल्की से मध्यम बारिश और ऊंची चोटियों में हिमपात की संभावना जताई है। नगर में सुबह के समय धूप खिली हुई थी, लेकिन अपरान्ह 12 बजे घने बादलों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया और दो बजे हल्की बारिश शुरू हो गई। ठंड में बढ़ोतरी हो गई है। मौसम विभाग के राज्य निदेशक डा सीएस तोमर के अनुसार अगले 24 घने में मौसम का मिजाज नासाज रहेगा। इस बीच हल्की से मध्यम बारिश के आसार रहेंगे, जबकि अधिक ऊंची चोटियों में हिमपात की संभावना है। एक और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आ रहा है। उत्तरकाशी और चमोली में यह सर्वाधिक असरकारक रहेगा, जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी इसका असर रहेगा। जिसे लेकर प्रदेश के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पंहुचाने के उद्देश्य से जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को ज्योलीकोट रामलीला मैदान में बहुउददेशीय शिविर सम्पन्न हुआ
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad