पालिका में नहीं बन रहे गाइडों के लाइसेंस

नैनीताल। शहर में पालिका की ओर से बिना लाइसेंस गाइडिंग करने वालों पर चलानी कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पर्यटकों को घुमाने के लिए पालिका की ओर से गाइडों के लाइसेंस बनाये जाते हैं।जिन्हें हर साल रिन्वल भी किया जाता है।लेकिन एक साल से पालिका में ना ही लाइसेंस रिनवल हो रहे हैं और ना ही नए लाइसेंस बनाये जा रहे हैं।जिसके कारण नए गाइडों को गाइडिंग करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि आचार संहिता के चलते गाइडिंग करने वालों के लाइसेंस नहीं बन पा रहे हैं।जल्द ही पालिका की ओर से गाइडों के लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा वर्ष 2025 की सम-सेमेस्टर परीक्षाओं के विभिन्न स्नातकोत्तर एवं स्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम 03 जुलाई 2025 को घोषित कर दिए गए हैं।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement