लेक्स इंटरनेशन भीमताल की टीम ने जीत दर्ज की

नैनीताल l सी आर एस टी ओल्ड बॉइज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा दी नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एच एन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुट बॉल टूर्नामेंट का नैंसी कॉन्वेंट बनाम लेक्स इंटरनेशन भीमताल के मध्य खेला गया जिसके मध्यांतर तक लेक्स इंटरनेशन भीमताल 4 गोलों से आगे रहा। अंतिम हॉफ 1 गोल नैन्सी कॉन्वेंट और 1 गोल लेक्स इंटरनेशन भीमताल ने मारकर 5 – 1 से जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया । । रेफरी प्रेम बिष्ट , भास्कर ,अपूर्व रहे। कल का मुकाबला बिड़ला विद्या मंदिर तथा हरमन माइनर स्कूल के मध्य खेला जाएगा।

Advertisement