“हिंदी दिवस” के उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय स्थित नेन्सी कॉन्वेंट स्कूल व नेन्सी नर्सिंग कॉलेज में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया

नैनीताल l उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल / जिला न्यायाधीश हरीश कुमार गोयल के निर्देशन में सिविल जज (सी०डि०) / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल श्रीमती पारुल थपलियाल के द्वारा 14 सितम्बर 2025 को “हिंदी दिवस” के उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय स्थित नेन्सी कॉन्वेंट स्कूल व नेन्सी नर्सिंग कॉलेज में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सिविल जज (सी०डि०) / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिक साक्षरता एवं जगरूकता शिविर का शुभारंभ किया गया , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर मे बताया गया की हर वर्ष, 14 सितम्बर को पूरे देश में ” हिन्दी दिवस” मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य हिन्दी भाषा के महत्त्व, प्रतिष्ठा और प्रचार-प्रसार को रेखांकित करना है। इसी दिन वर्ष 1949 में भारत की संविधान सभा ने हिन्दी को भारत संघ की राजकीय भाषा के रूप में स्वीकार किया था, तभी से यह दिन हिन्दी भाषा के गौरव का प्रतीक बन गया है।हिन्दी मात्र संवाद का माध्यम नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति, परम्परा और सभ्यता का जीवंत प्रतिबिम्ब भी है। यह भाषा उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक लोगों को जोड़ने का मजबूत सूत्र है। हिन्दी हमारी पहचान, हमारा गौरव और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर हम सबको इसके सम्मान को बनाए रखने और इस भाषाई विरासत को गर्व के साथ आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का संकल्प लेना चाहिए। भारत के संविधान का अनुच्छेद 351 इसकी पुष्टि करता है। शिविर मे सचिव द्वारा नशा उन्मुलन, साइबर अपराध, पॉस्को अपराध, के बारे मे भी विस्तार पूर्ण विधिक जानकारी दी गई।जागरुकता शिविर मे हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर विषय “राष्ट्रीय जीवन में हिन्दी का महत्व”, “एकता के लिए हिन्दी को जोड़ना”, “हिन्दी के माध्यम से विधिक जागरूकता का प्रचार” पर छात्र छात्रों द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, शिविर मे प्राविधिक स्वय सेवक उमा भंडारी द्वारा हिंदी दिवस व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलपो के बारे मे विस्तार पूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम मे रिटेनर अधिवक्ता तारा आर्या द्वारा नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे मे जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के अंतिम सत्र मे सिविल जज (सी०डि०) / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता , कविता पठान के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी देकर पुरस्कृत किया गया। शिविर में यशवंत कुमार , अंबिका, प्रधानाचार्य व अन्य शिक्षक / शिक्षिकायें उपस्थित रहें।















