लेकसिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 4 मई को नगर के बीडी पांडे हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर आयोजित करेगा

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 4 मई को बी डी पांडे हॉस्पिटल मैं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है क्लब की मीडिया प्रभारी दीपा पांडेय ने बताया कि शिवर की सफलता के लिये जीवन्ति भट्ट प्रेमा अधिकारी को संयोजक कविता गंगोला ओर डॉ पल्लवी गहतोड़ी को सह संयोजक नियुक्त किया गया है क्लब की सचिब रमा भट्ट नै बताया कि शिवर मैं क्लब के सभी सदस्यों को एक डोनर लाना अनिवार्य किया गया है क्लब की अद्यक्ष मीनू बुडलाकोटि ने कहा की क्लब सामाजिक कार्यो मैं बढ़ चढ़ कर भागीदारी करता रहेगा बैठक मे रानी साह हेमा भट्ट कंचन जोशी लीला राज दीपिका बिनवाल अमिता साह ज्योति धौंधियाल प्रगति जैन दीपिका राणा तुशी साह रेखा पंत संगीता पंत गीता साह रेखा जोशी गंगा आकोली उपस्थित थे

Advertisement