लेकसिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 23 अप्रैल को सीआरएसटी कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा 23 अप्रैल को सीआरएसटी इंटर कॉलेज मैं विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे हल्द्वानी के प्रख्यात चिकित्सक डॉ प्रकाश पंत हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नीलांबर भट्ट फिज़िसियन डॉ विजय पंत चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ एच् एल कुशवाह ओर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोमा पंत उपस्थित रहेंगे क्लब द्वारा अपने स्तर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है क्लब की अध्यक्ष मीनू बुडलाकोटि ओर सचिव रमा भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रेमा अधिकारी जीवन्ति भट्ट और ज्योति धोडियाल को संयोजक ओर रानी साह दीपिका बिनवाल ओर दीपा पांडेय को सह संयोजक बनाया गया है जो भी लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहते है वो निम्न नंबरो पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है 875513254 8630398696 9568305828 क्लब की तैयारियों मैं अद्यक्ष मीनू बुडलाकोटि सचिव रमा भट्ट अमिता साह हेमा भट्ट दीपा रौतेला कविता त्रिपाठी कविता गंगोला प्रगति जैन कंचन जोशी गीता साह रेखा पंत संगीता श्रीवास्तव तूसी साह विनीता पांडेय मंजू बिष्ट आभा साह लीला राज सीमा सेठ लीला जोशी सोनू साह आदि जुटे हुए हैं l