लेकसिटी वेलफेयर क्लब द्वारा नवरात्र के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी सूंदरकांड का आयोजन 26 मार्च को किया जाएगा

नैनीताल l लेकसिटी वेलफेयर क्लब द्वारा नवरात्र के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी सूंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी ने बताया कि क्लब द्वारा 26 मार्च को 1 बजे से गोवेर्धन हॉल मैं सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा क्लब की सचिव रमा भट्ट ने बताया कि क्लब ने इसकी तैयारी के लिए हेमा भट्ट को सयोजक रानी साह दीपा पांडेय अमिता साह ओर लीला जोशी को सहसंयोजक नियुक्त किया है l उन्होंने सभी भक्तजनों से सुंदरकांड मैं भाग लेने की अपील की l कार्यक्रम की तैयारी मैं उपाध्यक्ष ज्योति दीपा रौतेला कविता त्रिपाठी प्रेमा अधिकारी दीपिका बिनवाल रेखा जोशी विनीता पांडेय आभा साह लीला राज सोनू साह प्रगति जैन कंचन जोशी आशा पांडेय मंजू बिष्ट आदि लोग जुटे हुए हैं l

Advertisement