लेक सिटी वेलफेयर द्वारा हंस फाउंडेशन के सहयोग से नैनीताल ओर गरमपानी की दो निर्धन कन्याओ को विवाह हेतु कपड़े व धनराशि भेंट की

नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर द्वारा हंस फाउंडेशन के सहयोग से नैनीताल ओर गरमपानी की दो निर्धन कन्याओ को विवाह हेतु 11 साड़ी 11 सूट 2 लहँगे 2 वर हेतु सफारी सूट दिए गए साथ ही हंस फाउंडेशन द्वारा दोनों कन्याओ को विवाह हेतु 11000 रुपये ग्यारह हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी गई इस मौके पर हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट ने कहा कि माता मंगला जी और भोले की महाराज ने समाज सेवा का जो बीड़ा उठा रखा है उसे फाउंडेशन पूरा करने मे लगा हुआ है साथ ही माता मंगला ओर भोले जी महाराज द्वारा गरीब कन्याओ के विवाह का बीड़ा भी जो उठाया गया है उसे भी फाउंडेशन पूरा करने मे लगा हुआ है माता मंगला जी और भोले जी महाराज की सोच रही है कि किसी भी गतीब कन्या का विवाह पेसो के कारण नही रुके इसे पूरा करने के लिये हंस फाउंडेशन आगे आया है पदमेंद्र बिष्ट जी ने कहा कि आगे भी फाउंडेशन के द्वारा जरुरत मंदो की मदद की जाएगी इस दौरान क्लब की अद्यक्ष मीनू बुडलाकोटि द्वारा पदमेंद्र बिष्ट का प्रतीक चिन्ह ओर शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया किया गया फाउंडेशन द्वारा 11 लोगो को कान कि मसीन ओर 11 लोगो को स्टिक दी गई कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी दीपा पांडेय ने किया इस अवसर पर ज्योति धौंधियाल अमिता साह कविता त्रिपाठी रेखा पंत संगीता श्रीवास्तव हेमा भट्ट पल्लवी गहतोड़ी रानी साह प्रेमा अधिकारी दीपिका बिनवाल लीला राज तन्नू सिंह सोनू साह सामाजिक कार्यकर्ता सरस्वती खेतवाल मुन्नी तेवारी उपस्थित थे l