लेक सिटी वेलफेयर क्लब धूमधाम से बनाएगी 15वां वार्षिकोत्सव


लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब की अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल की अध्यक्षता में संबंध में संपन्न हुई l बैठक में तय किया गया कि इस बार क्लब द्वारा 15वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा साथ ही भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई क्लब द्वारा तय किया गया कि रक्तदान माता की चौकी और हरेला महोत्सव का आयोजन भी इस बार क्लब द्वारा भव्य रूप से किया जाएगा क्लब द्वारा वार्षिक उत्सव के लिए ज्योति दोदियाल को संयोजक हेमा भट्ट और ज या वर्मा को सहसंयोजक बनाया गया रक्तदान के लिए जीवंती भट्ट को संयोजक प्रेमा अधिकारी और कविता गंगोला को सहसंयोजक नियुक्त किया गया माता की चौकी के लिए रानी शाह को संयोजक तथा अमिता शाह सीमा सेठ जीवंती भट्ट रेखा पंत संगीता श्रीवास्तव कविता गंगोला पुष्पा कांडपाल रमा तिवारी को शह संयोजक बनाया गया है क्लब की सचिवदीपा पांडे ने बताया कि इस बार हरेला महोत्सव का आयोजन 15 16 जुलाई को किया जाएगा जिसमें उत्तराखंड तथा देशभर से टीमों का आमंत्रित किया जाएगा इस महोत्सव की सफलता के लिए प्रगति जैन को संयोजक बनाया गया है तथा रानी शाह को शोभा यात्रा संयोजक गीता शाह को हरेला बुवाई संयोजक बनाया गया है खश् टी बिष्ट जीवंती भट्ट रमा भट्ट कंचन जोशी प्रे मां अधिकारी दीपिका बिनवाल और कविता गंगोला को सह संयोजक बनाया गया है बैठक में कविता त्रिपाठी तनु सिंह विनीत पांडे आभा शाह पल्लवी राय मीनाक्षी कीर्ति तनप्रीत कौर लीला राज सरिता त्रिपाठी विनीता रावत अमिता शेरवानी नीरू शाह सविता कु लो रा दया कुंवर आदि महिला उपस्थित थी l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मीणा के कड़े निर्देशों का दिखने लगा असर, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान में नशे के 02 बड़े तस्कर, होलसेल विक्रेता 6540 नशीले गोलियॉ एवं कैप्सूल के साथ गिरफ्तार, नशीली गोलियों की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी, भवाली पुलिस ने 01 चरस तस्कर को चरस के साथ किया गिरफ्तार
Advertisement