लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल द्वारा आगामी 20 अक्टूबर डीएसए ग्राउंड फ्लैट्स में विगत वर्षों की भांति हैप्पी होम डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा
नैनीताल l लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल द्वारा आगामी 20 अक्तूबर को डीएसए ग्राउंड फ्लैट्स में विगत वर्षों की भांति हैप्पी होम डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है।क्लब द्वारा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिए क्लब द्वारा बारह सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी एवं सचिव रमा भट्ट ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए प्रेमा अधिकारी को संयोजक, रानी शाह एवं दीपिका बिनवाल को सह संयोजक तथा ज्योति ढोंडीयाल, जीवंती भट्ट, दीपा पांडे, प्रगति जैन, सविता कुलोरा, कविता त्रिपाठी, कनिका रावत को आयोजन समिति का सदस्य बनाया गया है। कार्यक्रम संयोजक प्रेमा अधिकारी ने बताया कि पहली बार क्लब द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन फ्लैट्स में किया जा रहा है। पूर्व में इस आयोजन में काफी उत्साह देखा गया, जिसे देखते हुए क्लब द्वारा इसे भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस बार इसमे 350 लोगों के प्रतिभाग करने की संभावना है। कार्यक्रम में इस बार डांडिया क्वीन के अलावा कई आकर्षक पुरुस्कार रखे गए हैं। प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण शुल्क 50 रुपये रखा गया है। जो भी प्रतिभाग करने के इच्छुक हों वे 8755513254 अथवा 6396179410 में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमा भट्ट, गीता शाह, विनीता पांडे, आभा शाह, दीपा रौतेला, अमिता साह, दया कुँवर, कविता गंगोला, खष्टी बिष्ट, लीला जोशी, पुष्पा कांडपाल, मीनाक्षी कीर्ति, डॉo पल्लवी गहतोडी, सरिता त्रिपाठी, तन्नू सिंह, कंचन जोशी, लीला राज, संगीता श्रीवास्तव, रेखा पंत, रेखा जोशी, गंगा अकोलिया, डॉली वर्मा, दीपिका राणा आदि सदस्यों द्वारा योगदान दिया जा रहा है।