लेक सिटी क्लब का 15 दिसंबर को पागल जिमखाना मैं होगा धमाल
नैनीताल l नैनीताल बैंक एवं सेंचुरी पल्स एवं पेपर मिल के सहयोग से इस बार लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा भव्य रूप से पागल जिमखाना का आयोजन किया जाएगा लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब के अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में इस बार पागल जिम खाना कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा की गई की गई बैठक में तय किया गया कि 15 दिसंबर को डीएसए ग्राउंड में पागल जिमखाना का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम में बोरा रेस सुई धागा रेस मोमबत्ती रेस खजाना ढूंढो धुन पहचानो म्यूजिकल चेयर रेस स्लो मोटरसाइकिल रेस मटका रेस पति-पत्नी रेस घड़ा रेस आदि का आयोजन किया जाएगा क्लब की सचिव दीपा पांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए मीनाक्षी कीर्ति को संयोजक बनाया गया है उन्होंने कहा कि पागल जिमखाना का आयोजन नगर में पिछले 100 साल से होता आया था परंतु किसी कारणवश कुछ सालों से इसका आयोजन नहीं हो पाया और शहर की जनता को इस कार्यक्रम का वर्ष पर इंतजार रहता है यह कार्यक्रम रोमांस से भरा होता है उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन से आपस में प्रेम भाव बढ़ता है अध्यक्ष ज्योति ढोड़ीलाल ने बताया की 24 नवंबर को 3:00 बजे से राज्य अतिथि गृह में इस कार्यक्रम की सफलता के लिए एक बैठक बुलाई गई है जिसमें नगर के खेल प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है बैठक की तैयारी में रानी शाह हेमा भट्ट रमा भट्ट दीपिका बिनवाल डॉक्टर पल्लवी राय गीता शाह सरिता त्रिपाठी प्रभा पुंडीर कंचन जोशी जया वर्मा जीवंती भट्ट ज्योति वर्मा विनी ता पांडे तनु सिंह कविता त्रिपाठी कविता गंगोला रेखा जोशी आदि सदस्य उपस्थित थे