लेक सिटी क्लब द्वारा रंगो उत्सव अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 22 सितंबर को 11:00 बजे से डीएसबी कैंपस के ऑडिटोरियम में किया जाएगा
लेक सिटी क्लब का रंगो उत्सव कार्यक्रम 22 को
लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब के अध्यक्ष ज्योति ढोंडियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में तय किया गया कि इस बार क्लब द्वारा रंगो उत्सव अंतर विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 22 सितंबर को 11:00 बजे से डीएसबी कैंपस के ऑडिटोरियम में किया जाएगा l कार्यक्रम की सफलता के लिए रमा भट्ट को संयोजक प्रेमा अधिकारी दीपिका बिनवाल और तनु सिंह को सहसंयोजक बनाया गया है क्लब की सचिव दीपा पांडे ने बताया कार्यक्रम में नगर और आसपास के 32 स्कूल भाग ले रहे हैं l प्रतियोगिता को लेकर छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह है कार्यक्रम की संयोजक रमा भट्ट ने बताया प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की आएगी पहले सब जूनियर दूसरा जूनियर वर्ग और तीसरा सीनियर वर्ग रखा गया है प्रतियोगिता में सभी स्कूलों को 5 मिनट का टाइम दिया गया है प्रतियोगिता भारतीय संस्कृति थीम पर आधारित होगी l उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी उनका प्रयास है छात्र छात्रों को शुरुआती दौड़ में मंच उपलब्ध कराना है उपलब्ध कराना है l जिससे कि बच्चे अपनी प्रतिभा को आगे ला सके कार्यक्रम की तैयारी में रानी सह सह हेमा भट्ट जीवंती भट्ट अमिता शाह मीनू बुदुला कोठी कविता त्रिपाठी प्रगति जैन कविता गंगोला कविता जोशी विनीता पांडे आभा शाह मीनाक्षी कीर्ति पल्लवी राय रकंचन जोशी लीला राज दया कुंवर सीमा सेठ सरस्वती शिराला रमा तिवारी मंजू बिष्ट गीता शाह पुष्पा कांडपाल सरिता त्रिपाठी जया वर्मा प्राची आर्या प्रभा पुंडीर आदि सदस्य उपस्थित थे l