24 अगस्त को होगी प्रयोगशाला सहायक व मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 की परीक्षा, परीक्षा केन्द्रों पर धारा 163 लागू
हल्द्वानी l उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, उद्यान विज्ञान, पशुपालन विभाग एवं मशरूम पर्यवेक्षक) वर्ग-3 की परीक्षा रविवार, 24 अगस्त को जनपद के 8 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित की जायेगी। इस परीक्षा में कुल 3737 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। अपर जिलाधिकारी एल, शैलेन्द्र सिंह नेगी एल, ने बताया कि भारतीय सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत सभी परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू रहेगी, ताकि परीक्षा का संचालन सफल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जा सके।
Advertisement

Advertisement