श्रम प्रवर्तन व चाइल्ड हेल्प लाइन ने होटलों में संयुक्त अभियान चालाया

नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में श्रम प्रवर्तन व चाइल्ड हेल्प लाइन ने संयुक्त रूप से होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने होटल रेस्टोरेंट में बाल मजदूरी नहीं कराने की अपील की। जानकारी के अनुसार श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को तल्लीताल बाजार व भवाली रोड के होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों में चैकिंग की। चेकिंग के दौरान टीम ने रेस्टोरेंट में बच्चों से बाल मजदूरी न कराने की बात कही। उन्होंने होटल व रेस्टोरेंट चालकों को बाल मजदूरी के नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी रेस्टोरेंट या होटल में कोई व्यक्ति बाल मजदूरी कराते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की है। फिलहाल बृहस्पतिवार को किसी भी रेस्टोरेंट या होटल में कोई बाल मजदूर नहीं पाया गया। बताया कि लगातार अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान चाइल्ड हैल्प लाइन से मदन मोहन, एएसआई सुनील कुमार मौजूद रहे।

Advertisement