उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय महाविद्यालय प्रयोगशाला सहायक महासंघ का प्रयोगशाला सहायक के जायज मॉग के निस्तारण हेतु आज से चरणवद्ध आन्दोलन में डी०एस०बी० परिसर कु०वि०वि० के प्रयोगशाला सहायकों का भी नैतिक समर्थन रहेगा

नैनीताल l उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय महाविद्यालय प्रयोगशाला सहायक महासंघ का प्रयोगशाला सहायक के जायज मॉग के निस्तारण हेतु आज से चरणवद्ध आन्दोलन में डी०एस०बी० परिसर कु०वि०वि० के प्रयोगशाला सहायकों का भी नैतिक समर्थन रहेगा भविष्य में यदि आवश्यक होगा हम इन लोगों के साथ सक्रिय रूप से भागीदारी करेंगे। इस बावत संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक जगदीश पपनै द्वारा यह भी आश्वस्त किया कि इस चरणवद्ध आन्दोलन में यदि महासंघ प्रदेश स्तर से किसी प्रकार का आयोजन करेगा तो वह वहा भी उक्त आन्दोलन में प्रतिभाग करेगें। कु०वि०वि० कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्री आनन्द सिंह रावत तथा सचिव दीपक जोशी ने भी प्रोन्नति एवं वेतनमान की माँग को उचित ठहराया तथा डी०एस०बी० परिसर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गणेश बिष्ट सचिव राजेन्द्र कैला एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी प्रयोगशाला सहायकों को पूर्ण समर्थन का आश्वसन दिया तथा सरकार से जल्द ही प्रयोगशाला सहायको की मांग का निस्तारण करने की अपील भी है।

Advertisement