जीत के साथ केवीसीसी दिल्ली का अगले चक्र में प्रवेश
नैनीताल::::: जिमखाना और डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वधान में आयोजित 97 वी अखिल भारतीय जिमखाना क्रिकेट कप टूर्नामेंट शुक्रवार को पहला मुकाबला एफसीआई दिल्ली व केवीसीसी दिल्ली के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए केवीसीसी दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए जिसमें इमरान ने 33 देवाशीष ने 29 नाबाद सर्वाधिक रन बनाए एफसीआई दिल्ली की ओर से आकाश, राघव व राहुल ने 2-2 दीपिन, नीरज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। जवाब मे एफसीआई दिल्ली ने 20 ओवर 8 विकेट में 176 रन ही बना पाई जिसमें शिवम ने 38 व उंमग ने 30 रन बनाए केवीसीसी की ओर से जुबेर, इमरान ने 2-2 आकाश देवेआशीष, अर्जुन ने 1-1विकेट अपने नाम किए। मैच के निर्णायक गोपाल खेड़ा और मोहम्मद जावेद स्कोरर धीरज पांडे रहे वही शनिवार को हीपहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला कलेक्ट्रेट मुरादाबाद और सौर्य क्लब इटावा के मध्य दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच आर्यन क्रिकेट क्लब अमरोहा और शाइन स्टार सोनीपत के मध्य खेला जाएगा।