कूर्माचल बैंक ने खोली दो नई शाखाएं, राज्य में 48 हो गई हैं बैंक की शाखाएं

नैनीताल l कूर्माचल नगर सहकारी बैंक ने हल्द्वानी में सोमवार को दो नई शाखाएं खोल दी हैं। शाखाओं का उद्घाटन बैंक अध्यक्ष विनय साह ने किया। बैंक की शाखाओं की संख्या 48 जा पहुंची हैं।
अध्यक्ष विनय साह ने बताया कि 47वीं शाखा हल्द्वानी स्थित गोलपार में खोली गई, जबकि 48 वीं शाखा हल्द्वानी के ही हल्दूचौड़ में खोली गई। मंगलवार को 49वीं शाखा हल्द्वानी के गैस गोदाम श्रेत्र में खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुविधा व मांग के चलते शाखाओं का निरंतर विस्तार जारी है। बैंक कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद निरंतर प्रगति पर है। सहकारी बैंकों की श्रेणी में यह बैंक अग्रणीय भूमिका निभाता आ रहा है। आरबीआई के दिशा निर्देशों के साथ आधुनिक सुविधाओं के साथ ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने में सफल रहा है। जिस कारण बैंक की प्रगति निरंतर जारी है और इस वित्तीय वर्ष में बैंक का कारोबार चार हजार करोड़ रुपए पार कर जाएगा। उन्होंने कहा कि बैंक अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ग्राहकों की सेवा कर रहा है। जिसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा।इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन, सचिव आशय साह, सरस्वती देवी, मोनिका सनवाल, महेंद्र पाल सिंह रावत, दिनेश सिंह नेगी, हेमवती नंदन बहुगुणा, जाहिद हुसैन, इंदर सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र साह, नेहा जोशी व रोहित नौला समेत ग्राहक व बैंक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन जारी
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement