युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित हुई कुमाऊँ विश्वविद्यालय की छात्रा दीक्षा भट्ट
नैनीताल l कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डी. एस. बी. कैंपस में रासायनिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एन. जी. साहू की शोध छात्रा दीक्षा भट्ट को UCOST द्वारा आयोजित की गई कांफ्रेंस में विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान धाम देहरादून में लेफ्टेनेंट जनरल गुरमीत सिंह, उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दीक्षा को Engineering Science, Material Science and Nanotechnology के अन्तर्गत Oral presentation के लिए Young Scientist Award प्रदान किया गया।
Advertisement