कुमाऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने प्रो. एन एस बिष्ट अवकाशित प्रोफेसर वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर के आम्रपाली निजी विश्वविद्यालय,हल्द्वानी के कुलपति बनने पर खुशी व्यक्त तथा उन्हें बधाई दी

नैनीताल l कुमाऊ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने प्रो. एन एस बिष्ट अवकाशित प्रोफेसर वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर के आम्रपाली निजी विश्वविद्यालय,हल्द्वानी के कुलपति बनने पर खुशी व्यक्त तथा उन्हें बधाई एवम शुभकामनाएं दी। प्रो.बिष्ट ने वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल लगभग 45वर्षों तक अध्यापन कार्य किया है इस दौरान वह संकायाध्यक्ष विभाग अध्यक्ष , परिसर निदेशक , डी एस डब्लू एवम कुलानुशासक इत्यादि पदों पर अपनी सेवाए दे चूकें हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रबंध अध्ययन भीमताल के प्रथम विभागाध्यक्ष भी रहें। प्रो. एन एस बिष्ट लोक सेवा आयोग उत्तराखंड के अध्यक्ष तथा सदस्य भी रहे भी रहें ।
प्रो. एन एस बिष्ट कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से अवकाश प्राप्त करने के पश्चात नवनिर्मित आम्रपाली निजी विश्वविद्यालय हल्द्वानी के प्रथम कुलपति के रूप में नियुक्त हुए हैं उनकी इस उपलब्धि पर कूटा के साथ साथ वाणिज्य विभाग के प्राध्यापकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
कूटा
की तरफ से प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार , प्रो नीलू लोधियाल ,डॉक्टर दीपक कुमार , डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपाक्षी जोशी, डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,,प्रो अनिल बिष्ट ,डॉक्टर उमंग सैनी,डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर सीमा चौहान , डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ,डॉक्टर युगल जोशी ,डॉक्टर रितेश साह इत्यादि खुशी व्यक्त की है ।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement