कुमाऊनी गाथाओं को हाईटेक कर फिल्मों के जरिए मिलेगी वैश्विक पहचान

नैनीताल l लोकप्रिय अभिनेता हेमंत पांडे ने कहा कि कुमाऊनी पौराणिक गाथाओं के साथ किस्से कहानियों को हाईटेक बनाकर रुपहले पर्दे के जरिए जीवंतकर वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई जा सकती है। इसे दिशा में पिछले कई वर्षों से प्रयासरत हैं और युवाओं को साथ लेकर कुमाऊनी लोक संस्कृति को फिल्मों के जरिए पहचान दिलाना चाहते हैं।
मंगलवार को नैनीताल पहुंचें सिने अभिनेता हेमंत पांडे ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कुमाऊनी सिनेमा को विश्वस्तर तक लाने के लिए उसे हाईटेक करना होगा l हमारे बच्चे आजकल हाईटेक वेब सीरीज, सीरियल और सिनेमा देख रहे हैं l जिसके लिए हमें अपनी कुमाऊनी, गढ़वाली, जौनसारी आदि की लोक गाथाओं और कहानियों को इस लेवल पर ले जाना की हमारे बच्चे उसे देखने को मजबूर हो जाए l राजुला मालूम शाही की तरह अन्य कहानियों और गाथाओं का नाट्य रूपांतरण किया जाए l सरकार की ओर से भी संस्कृति को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके लिए सिनेमा निर्माताओं को सब्सिडी दी जा रही है l इससे नए निर्माताओं को बढ़ावा दिया जा रहा है, नए युवाओं को उत्तराखंड की कहानियों को सिनेजगत में उतरने के लिए ट्रेनिंग की आवश्यकता है l पहाड़ में कहानियां, भावनात्मक, दर्द पीड़ा है, उनको पिरोने के लिए तकनीकी रूप से आगे बढ़ना जरूरी है l तभी हम विश्व स्तर की सिनेमा को टक्कर दे सकते है l कुमाऊं के युवाओं को अपनी प्रतिभा के बल से ट्रेनिंग लेकर आगे बढ़ना चाहिए l कुमाऊनी वाद्य यंत्रों को भी बॉलीवुड में लिया जाता है l सरकार को एफटीआई को तराई के स्थान पर पहाड़ों में स्थापित करना चाहिए, जिससे दुरस्त ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे l इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें नई फिल्म वेलकम 3 जिसमें मुख्य अभिनेता अक्षय कुमार व हॉन्टेड जिसके मुख्य अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे है l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  जनपद में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लम्बित प्रकरणों को निस्तारण को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों, पंजीकरण अधिकारियों, रजिस्टार एवं स्थानीय निकायों को कड़े निर्देश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad