कुमाऊं विश्वविद्यालय की क्वान की डू खेल की महिला पुरुष टीम ने जीता रजत पदक

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की महिला एवं पुरुष वर्ग क्वान की डू टीम द्वारा 17 से 21 मार्च 2025 तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्वान की डू महिला पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 जो श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबरेवाला विश्वविद्यालय,झुंझुनूं, राजस्थान में आयोजित हुई थी में प्रतिभाग किया l महिला वर्ग में +67 भार वर्ग में मानसी ने रजत पदक प्राप्त किया तथा पुरुष वर्ग में -65 भार वर्ग में अमित कुमार एवं-73 भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया. टीम के मैनेजर लोकेश पांडे एवं कोच राकेश परिहार थे. उक्त जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बताया अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्वान की डू प्रतियोगिता में देश भर के 30 विश्वविद्यालय के महिला एवं पुरुष वर्ग की टीम ने प्रतिभाग किया. उक्त अवसर पर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान एस रावत,कुलसचिव डॉक्टर मंगल सिंह मंदरवाल, प्रोफेसर संतोष यादव वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्य एवं निर्देशक डी.एस.बी परिसर डॉक्टर नीता बोरा शर्मा,डी.एस.डब्ल्यू प्रोफेसर संजय पंत, डॉ संतोष कुमार,प्रोफेसर ललित तिवारी, प्रोफेसर महेंद्र राणा प्रोफेसर राजेश ऊभान,डॉ राजेश कुमार,प्रोफेसर ए..एस बनकोटी,डॉ सुरेंद्र सिंह,एवं विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा टीम को बधाई दी गयी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान एस रावत ने कहा खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय बुलाकर सम्मानित किया जाएगा l


