कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने प्रोफेसर सतपाल बिष्ट के कुलपति बनने पर उनका स्वागत किया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने डीएसबी परिसर नैनीताल के प्रो. सतपाल बिष्ट को अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के कुलपति बनने पर स्वागत एवम अभिनंदन किया ।आज जंतु विज्ञान विभाग में प्रो सतपाल को शॉल उड़ाकर पुस्प गुच्छ ,चिनार का पौधा भेट किया ।कूटा ने मिस्ठान वितरण भी किया ।
प्रो सतपाल के कुलपति बने पर कुमाऊं यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ ने उन्हें बधाई दी है तथा उज्वल भविष्य की कामना की। ।कूटा की तरफ से प्रो ललित तिवारी ,डॉक्टर विजय कुमार , डॉ० नीलू लोधियाल ,डॉक्टर संतोष कुमार ,,डॉक्टर पैनी जोशी , डॉक्टर उमंग सैनी डॉक्टर सीमा चौहान ,डॉक्टर दीपिका पंत , प्रो सुसुमा रमता ,प्रो हरीश बिष्ट , डॉक्टर हिमांशु लोहनी ,डॉक्टर मनोज आर्य ,डॉक्टर नवीन पांडे ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  यातायात सुरक्षा के प्रति रामनगर पुलिस, कालाढूंगी व मुक्तेश्वर पुलिस ने सड़कों में रैली एवं स्कूलों में PPT के माध्यम से किया जागरूकसीपीयू हल्द्वानी ने स्कूली बच्चों को जागरूकता के साथ साथ नो पार्किंग में खड़ी 29 वाहन चालकों पर की कार्यवाही
Advertisement