कुमाऊं विश्ववद्यालय शिक्षक सघ ने मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल कूटा ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी तथा उच्च शिक्षा मंत्री को भेजे ज्ञापन भेजकर निवेदन किया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए निर्णय लिया गया है जिसमें उच्च न्यायालय उत्तराखंड के निर्णय के आधार पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने का नीतिगत निर्णय कैबिनेट में पास किया गया है। कूटा ने अनुरोध किया की कट ऑफ डेट दिसंबर 2024 निर्धारित की जाय जिससे सभी संविदा/दैनिक वेतन भोगी/ संविदा / अतिथि शिक्षक लाभान्वित हो सकें। कूटा ने कहा कि उत्तराखंड में शिक्षक एवम कर्मचारी लंबे समय से नियमतीकरण की मांग करते आ रहे हैं। कर्मचारियों की नियमतीकरण की मांग को स्वीकार करते हुए एक ऐसी कट ऑफ डेट निर्धारित होने चाहिए जो जन हित में हो। कूटा ने ये भी कहा नियमतीकरण नियमावली स्पष्ट रूप से शिक्षक एवम कर्मचारियों के लिए विश्वविद्यालय , निगम तथा निकाय में भी एक समान रूप से लागू हो। कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ.विजय कुमार ने ज्ञापन भेजा है ।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement