कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल कूटा ने उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ.धन सिंह रावत को ज्ञापन दिया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल कूटा ने उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ.धन सिंह रावत को ज्ञापन देकर निवेदन किया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कर्मचारियों को नियमित करने के लिए निर्णय लिया गया है जिसमें उच्च न्यायालय उत्तराखंड के निर्णय के आधार पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने का निर्णय लिया गया है।कूटा ने कहा कुमाऊं विश्वविद्यालय में कार्यरत संविदा तथा अतिथि शिक्षकों को इसका लाभ देते हुए नियमितीकरण करने की कार्यवाही प्रारंभ की जाय। कूटा ने ये भी कहा कि देश के अधिकतर विश्विद्यालयों द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के। अनुपालन में57700 वेतन प्रतिमाह दिया जा रहा है ,परंतु राज्य के विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों में 35000 प्रतिमाह दिया जा रहा है जो कि बहुत कम है जबकि जूनियर रिसर्च फेलोशिप भी इन प्राध्यापकों के वेतन से अधिक मिलती है , अतः इनके वेतन को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार किया जाए। कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी तथा महासचिव डॉ.विजय कुमार ने 19वे दीक्षांत समारोह के अवसर पर मंत्री जी के आने पर ज्ञापन दिया।

Advertisement