कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा तथा उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के नवनियुक्त कुलपति प्रॉफ नवीन चंद्र लोहनी से डॉ शिष्टाचार मुलाकात की

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा तथा उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के नवनियुक्त कुलपति प्रॉफ नवीन चंद्र लोहनी से डॉ शिष्टाचार मुलाकात की तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी । स्वागत सम्मान में कूटा अध्यक्ष ने प्रॉफ लोहनी को शॉल उड़ाकर तथा पदम का पौधा सहित पौधे के फ्लायर भेट किए। कुलपति को श्री नंदा देवी महोत्सव 2025 का कैलेंडर भी भेट किया। प्रॉफ तिवारी ने संविदा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने ,दस साल की संविदा सेवा पूर्ण कर चुके प्राध्यापकों तथा कार्मिकों को नियमित करने तथा जी आई की कवरेज बढ़ाने पर चर्चा की । इस अवसर पर प्रॉफ तिवारी ने कहा कि प्रॉफ लोहनी के अनुभवों का लाभ विश्वविद्यालय को मिलेगा । इस अवसर पर डॉ सरस्वती नंदन ओझा शामिल रहे।
Advertisement