कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा तथा यूटा के अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने बजट में 12लाख तक टैक्स में छूट का स्वागत किया है
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा तथा यूटा के अध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने बजट में 12लाख तक टैक्स में छूट का स्वागत किया है । डॉ तिवारी ने स्टैंडर्ड डिक्शन बढ़ाकर 75000 करने का भी स्वागत किया है । डॉ तिवारी ने कहा है कि देश को विकास के पथ पर अग्रसित करने वाला है ।टीडीएस की सीमा में बदलाव किए गए है ताकि इसमें एकरूपता लाई जा सके। वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस में छूट की सीमा को 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये किया गया है । किराए से होने वाली आमदनी पर टीडीएस में छूट की सीमा को बढ़ाकर छह लाख रुपये किया जाएगा। टीवी ,मोबाइल ,इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सस्ते होने से मिडिल क्लास को लाभ मिलेगा। प्रॉफ तिवारी नए बजट को विकासोन्मुख बताया है जिससे सभी को लाभ मिलेगा।
Advertisement