उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में कुमाऊं आयुक्त आवास में 10:00 बजे से घेराव किया गया

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में कुमाऊं आयुक्त आवास में 10 बजे से घेराव किया गया जिसमें कुमाऊं की ख़राब सड़कों को तत्काल ठीक करने सड़कों निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच करने सहित भीमताल विधानसभा की प्रस्तावित एवं निर्माण दिन सड़कों में को अति शीघ्र सुचारु करने तथा त्योहारों से पूर्व गड़ा मुक्त सड़का बनाने की मांग को लेकर किया गया जिसमें घेराव स्थान पर पहुंचे हल्द्वानी एसडीम का 2 घंटे तक घेराव किया उच्च अधिकारियों से एसडीम की की मध्यस्थता में बातचीत शुरू हुई जिसमें दूरभाष पर मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा 10 दिन के अंदर सारी मांगने पर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया मौके पर मुख्य अभियंता कार्यालय के अधिशासी अभियंता को खूब खरी खोटी सुनाई काफी गरमा गर्मी के बीच कई बार मामला मारपीट तक आ गया लेकिन पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू हालात को संभालते हुए समस्याओं के हाल पर जोर दिया जिससे मामला शांत हो गया घेराव कार्यक्रम में भगवान मेहरा प्रबल धरमवाल सुरेश हरीश परगांई सोनू संभल श्याम सिंह गोविंद आर्य हिमेश पनेरु भूपेंद्र ललित बिष्ट कैलाश आदि शमिल थे l कुमाऊँ मण्डल के अन्तर्गत भीमताल पदमपुरी धानाचुली, भवाली, अल्मोडा + क्वारब अल्मोडा, रामनगर, सल्ट, काठगोदाम, हैड़ाखान, सिमलिया बैन्ड सहित भीमताल विधान सभा की अधिकतर सड़को की हालत बहुत खराब है।

यह भी पढ़ें 👉  डी एस बी परिसर में आज उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन किया गया तथा
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement