कुमाऊँ कमिश्नर ने किया सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

Advertisement

नैनीताल/ हल्द्वानी::::::: इंदिरा नगर गेट के सामने गौला रोखड़ में 35.59 करोड़ की लागत से कुमाऊँ का सबसे बढ़ा व हल्द्वानी के पहले निर्माणाधीन 28 एम एल डी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कार्यदायी संस्था पेयजल निगम को निर्धारित समयावधि 31 जुलाई 2022 तक हरहाल में गुणवत्ता युक्त कार्य पूर्ण करने, अनुबन्ध के अनुरूप प्रत्येक दिवस हेतु निर्धारित कार्य का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए। इस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में वार्ड नम्बर 1 से 35 वार्ड के क्षेत्र को टैप कर ट्रीटमेंट किया जाएगा।
मौके पर साइट अभियंता निशा रावत द्वारा कंक्रीट के लिये प्रयुक्त कोर्स सैंड के फाइनेस्ट मॉड्यूल्स का सीव एंड एनालिसिस परीक्षण व प्लांट में प्रयुक्त एम 30 क्यूब्स का भी मशीन से परीक्षण करके दिखाया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता पेयजल निगम ऐ के कटारिया ने बताया कि शहरी विकास विभाग के केंद्र पोषित ध्वजवाहक अमरुत कार्यक्रम के अंतर्गत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। विभाग द्वारा एकुआ टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा कार्य कराया जा रहा है। फरवरी 2020 में कार्य शुरू किया गया था जिसे पूर्ण करने की संशोधित समयवधि 31 जुलाई 2022 है। लगभग 80 प्रतिशत सिविल कार्य पूर्ण कर लिया गया है व अवशेष कार्य को भी जल्द ही पूर्ण कर दिया जायेगा।
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अंतर्गत 06 यूनिट है जिनमे रॉ सीवेज पम्पिंग स्टेशन, प्राइमरी ट्रीटमेंट यूनिट, सिकुएनस बैच रिएक्टर, स्लज हैंडलिंग यूनिट, क्लोरीन कांटेक्ट टैंक व एडमिन बिल्डिंग है।
इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, अधिशासी अभियंता मेकैनिकल सुधीर कुमार, सहायक अभियंता राजेश श्रीवास्तव, ऐ के जोशी, अर्बन विशेषज्ञ चंद्र सिंह, आमिर खान, ऐन सी आर्य समेत अन्य अधिकारी व लोग मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement