कृतिका कफलटिया का शानदार प्रदर्शन रहा

41 राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे एस डी ताइक्वांडो क्लब गौलापार की खिलाड़ी कृतिका कफलटिया का शानदार प्रदर्शन रहा,
कोच शुभम डसीला ने बताया की प्रतियोगिता औरंगाबाद महाराष्ट्र में 17 से 20 अगस्त तक आयोजित कि गई जिसमे 63 किग्रा महिला भार वर्ग में , कृतिका कफल्टीया कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया l कृतिका की उपलव्धि पर जिला अध्यक्ष चंद्र विजय सिंह बिष्ट जिला सचिव सुनील सिंह उपाध्यक्ष हरीश नयाल, कोच रोहित प्रसाद, कमलेश तिवारी ममता पलरिया ने शुभकामनाये दी। साथ ही निवासी गौलापार अर्जुन सिंह बिष्ट संध्या डालाकोटी हाई कोर्ट अधिवक्ता अनिल कुमार जोशी नें भी कृतिका की उपलब्धी पर हार्दिक प्रसन्न्ता व्यक्त की आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाये दी l

Advertisement