कृषि विज्ञान केन्द्र, ज्योलीकोट द्वारा को आंगनबाड़ी केन्द्र भल्यूटी ज्योलीकोट में पोषण पखवाड़े के अंतर्गत गर्भवती एवं धात्री माताओं को पोषक आहार बनाये जाने की विभिन्न विधियों के बारे में जानकारी दी गयीं

ज्योलीकोट l कृषि विज्ञान केन्द्र, ज्योलीकोट द्वारा को आंगनबाड़ी केन्द्र भल्यूटी ज्योलीकोट में पोषण पखवाड़े के अंतर्गत गर्भवती एवं धात्री माताओं को पोषक आहार बनाये जाने की विभिन्न विधियों के बारे में जानकारी दी गयीं। डा० सुधा जुकारिया द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक आंगनबाड़ी में पोषण वाटिका लगाये जाने के लिये जानकारी के साथ साथ प्रोत्साहित किया गया एवं सब्जी बीजों का मिनि किट 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया। गर्भवती एवं धात्री माताओं को भोजन में प्रयोग किये जाने के लिये रामदाने के लड्डू के वितरण के साथ साथ बनाने का विधि प्रदर्शन भी किया गया। बैठक में गर्भवती महिला रेखा जोशी की गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया। सभी महिलाओं को विडियों फिल्म के माध्यम से गर्भावस्था एवं दूध पिलाने वाली माताओं द्वारा लिये जाने वाले संतुलित आहार एवं टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन तनुजा भट्ट एवं चन्द्रा देवी ने किया।