कोतवाली पुलिस ने 17. 500 लीटर शराब पकड़ी

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में देर रात एक अधेड़ के पास से कोतवाली पुलिस ने साढ़े 17. 500 लीटर शराब बरामद की। अधेड़ के ​खिलाफ आबकारी अ​धिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार देर शाम मंगोली चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता क्षेत्र में गश्त कर शांति व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। इस दौरान वह नारायण नगर पार्किंग के समीप पहुंचे तो मुखबिर की ओर से उनको सूचना मिली कि एक व्य​क्ति नारायण नगर में एक सफेद कट्टे में कच्ची शराब लेकर बेचने के लिए जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज टीेम के साथ नारायण नगर पार्किंग स्थल गेट के पास पहुंचे तो वाहन की लाईट में एक व्यक्ति नारायण नगर पार्किंग के गेट के पास सड़क के किनारे खडा दिखाई दिया ।जिसके पास जमीन पर एक सफेद रंग का कट्टा रखा हुआ था। जब पुलिस ने वाहन को व्य​​क्ति के सामने रोका तो वह सकपका गया और भागने का प्रयास करने लगा । लेनिक पुलिस ने उसको मौके पर ही पकड़ लिया। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि बिसनपुरा बिजनौर निवासी सोमपाल के पास कुल 70 पाउच में 17 . 500 लीटर कच्ची शराब मिली। बताया कि व्य​क्ति के ​खिलाफ आबकारी अ​धिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement