किशन सिंह मेहता राजकीय इंटर कालेज सूपी में आयोजित करियर काउंसलिंग विषय परकुमाऊं विश्व विद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने विद्यार्थियों को व्याख्यान दिया

नैनीताल l किशन सिंह मेहता राजकीय इंटर कालेज सूपी में आयोजित करियर काउंसलिंग विषय पर
कुमाऊं विश्व विद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने विद्यार्थियों को व्याख्यान दिया । प्रॉफ तिवारी ने विद्यार्थी को करियर के लिए कई टिप्स दिए ।उन्होंने कहा कि आज विद्यार्थी अपने चॉइस से विषय का चयन करे तथा उसमें पारंगत बने । वर्तमान समय एंटरप्रेन्योरशिप का है तो आज साइंस ,आर्ट्स तथा कॉमर्स विषय के साथ आपको स्किल युक्त होना हैं तो आप उन कोर्सेज को चुने। प्रॉफ तिवारी ने कहा कि एग्रीकल्चर ,हॉर्टिकल्चर , फार्मेसी बहुत प्रॉमिसिंग विषय उत्तराखंड के लिए है । प्रॉफ तिवारी ने सी यू ई टी सहित प्रतियोगिता परीक्षा की जानकारी भी दी । प्रॉफ तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में इन विषयों को समायोजित किया गया है । कुमाऊं विश्वविद्यालय, पंतनगर विश्वविद्याल,इंजीनियरिंग कॉलेज जानकारी दी । प्रॉफ तिवारी ने कहा की यदि आप प्रशासन में जाना चाहते है तो 15 घंटे पढ़ाई करे। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र भी दिए ।प्रॉफ तिवारी ने कहा कि आज खेल भी महत्पूर्ण विषय है जो शरीर के साथ खुद को मजबूत करता है तथा अब वो प्रोफेशनल कोर्स हो चुका हैं । उन्होंने कहा कि हमें साहस के साथ अपना आत्म बल पर विश्वास करना होगा हमें देश के लिए काम करने की दृढ़ इच्छा रखनी होगी। प्रॉफ तिवारी ने कहा कि विद्यार्थी ऊर्जा से भरा पुंज है जो अपने सकारात्मक बल से ,लगन ,से लक्ष्य प्राप्त कर सकता है । उन्होंने कहा विद्यार्थी ही है जो भारत का भविष्य है तथा सतत विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकता हैं । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव है जहां हम अपना लक्ष्य निर्धारित करते है तथा अपना पूर्ण पोटेंशियल देते है। कड़े अनुशासन से हम अपने लिए काम करते है जो हमारी दृढ़ता को दिखाता है । प्रॉफ तिवारी नए यह भी कहा कि संस्कृति हमारी पहचान है ओर हमारा बेहतर काम पृथ्वी वासियों के काम भी आ सकता है। उन्होंने विवेकानंद ,अब्दुल कलाम ,महात्मा गांधी के सिद्धांत पर चलने तथा अपना पूरा समय ज्ञान को देने तथा विषय का चयन पर अपनी स्वेच्छा अनुसार करने को कहा ताकि पूरे परिश्रम से लक्ष्य की प्राप्ति जा सके । प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर ने सभी का धन्यवाद किया तथा संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया। इस अवसर पर 350 विद्यार्थी सहित दीपा , भट्ट जी , पपने जी ,तिवारी जी ,रश्मि सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे। कार्य क्रम में प्रॉफ तिवारी को पुष्य गुच्छ तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया । विद्यार्थियों ने स्वागत गीत ,गणेश वंदना , तथा भजन की शानदार प्रस्तुति की।