आयारपाटा क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर धरना प्रदर्शन
नैनीताल:::::::: अयारपाटा क्षेत्र में पानी नही आने से क्षेत्र वासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, हो रही पानी की समस्या के समाधान को लेकर शनिवार को आयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगाती सहित क्षेत्र के लोगों जल संस्थान कायार्लय के आगे धरने पर बैठ गए है। मनोज जगाती का कहना उनके वार्ड में बीते 3 – 4 दिनों से पानी नही आ रहा है जिससे क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कई बार सम्बंधित अधिकारियों से इसकी शिकायत करने बाद भी रोस्टिंग की बात कहकर टाल दिया जाता है जबकि नगर के होटलों और निजी स्कूलों को जल संस्थान द्वारा भरपूर पानी सप्लाई की जाती है। उन्होंने कहा अगर जल्द पानी की आपूर्ति सुचारू नही की जाती है तो उन्हें क्षेत्र में पानी की समस्याएं को लेकर उच्च न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी।
Advertisement
Advertisement