काशीपुर इलेवन, डीएचए सुल्तानपुर और डीएचए बहराइच अगले चरण में प्रवेश कर लिया

नैनीताल। अमर उजाला की ओर से प्रायोजित 99वीं अखिल भारतीय ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता के तहत सोमवार को डीएसए मैदान में तीन मुकाबले खेले गए। जिसमें काशीपुर इलेवन, डीएचए सुल्तानपुर और डीएचए बहराइच अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। इधर नैनीताल निवासी एक खेलप्रेमी ने प्रतियोगिता के लिए 51 हजार रूपए की धनरा​शि दी है।
जिला क्रीड़ा संघ और जिमखाना क्लब के सहयोग से डीएसए मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में काशीपुर इलेवन और एसएस बाराबंकी आमने-सामने रहीं। जिसमें काशीपुर इलेवन ने 9-1 से बढ़त बनाते हुए मुकाबला जीता। दूसरा मुकाबला डीएचए सुल्तानपुर और एकेएसएस मुरादाबाद के मध्य हुआ। जिसमें सुल्तानपुर ने मुरादाबाद को 4-1 से पराजित किया। जबकि तीसरा मुकाबला गुरूनानक हॉकी क्लब बरेली और डीएचए बहराइच के मध्य खेला गया। इस मुकाबले को बहराइच ने 1-0 से जीता। मुकाबलों के रेफरी लाल खान, अजय और मोहित रहे। तकनीकी समिति में दीपक साह, ललित साह, आशू बोरा, राजेश साह, विरेंद्र साह रहे। आयोजन की सफलता में हॉकी सचिव आलोक चौधरी, जीएल साह, सीएल साह, मुकुल जोशी, नरेंद्र सिंह बिष्ट, रवि जोशी, धर्मेंद्र शर्मा, एनडी बिष्ट, संजय कुमार, मनोज बिष्ट आदि जुटे रहे।

Advertisement

बुधवार के मुकाबले

यह भी पढ़ें 👉  शिव मंदिर में किया भंडारे का आयोजन

पहला मुकाबलाः02:00बजे सेः- रोहिला टाइगर रामपुर और स्पोर्ट्स अथॉरिटी गुजरात के मध्य।

दूसरा मुकाबलाः03:30बजे सेः- आरएचसी हॉकी सुल्तानपुर और रानीखेत इलेवन के मध्य।

तीसरा मुकाबलाः05:00बजे सेः- डीएचए बदोही और नवाब इलेवन बलरापुर के मध्य।

यह भी पढ़ें 👉  जनहित में डांठ चौराहे का चौड़ीकरण आवश्यक है हरीश राणा

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement