डीएसबी परिसर में आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया ।

नैनीताल l डीएसबी परिसर में आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया । इस अवसर पर न्यू आर्ट्स में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई।मुख्यतिथि प्रो सुरेंद्र सिंह बर्गली विभागाध्यक्ष वनस्पति ने इस अवसर पर विचार रखे तथा वीरो को इस धरती की रक्षा के लिए प्रणाम निवेदित किया । अतिथि प्रो लता पांडे विभागाध्यक्ष होम साइंस ने कहा की वीरों की धरती है भारत इनके त्याग से ही हम स्वतंत्र है ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए निदेशक प्रो ललित तिवारी नए कहा की तिरंगा हमारी आन बान एवम शान है हमारी पहचान है ।मेजर राजेश अधिकारी का बलिदान देश याद रखेगा । वीरों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया ।राष्ट्रगान एवम भारत माता की जय ,वंदे मातरम की गूज से डीएसबी परिसर ने देश की मिट्टी को सलाम किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विधार्थी शामिल हुए । प्रॉफ अनिता पांडे , डॉक्टर गगन होती ,डॉक्टर लज्जा भट्ट ,डॉक्टर प्रियंका रूबाली, डॉक्टर सीमा चौहान ,डॉक्टर सारिका वर्मा , डॉक्टर हरदेश कुमार, डीएस बिष्ट ,मीनू साह, गायत्री , रितेश, विनोद , पाठक कुंदन ,अजय कुमार,अभिषेक मेहरा ,पंकज भट्ट , भरी संख्या में विधार्थी शामिल रहे।

Advertisement