कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान की शोध छात्रा लता राणा का चयन यूरोप के चेक गणराज्य के इंस्टीट्यूट ऑफ मैक्रोमोलेकुलर केमिस्ट्री में एप्लीकेशन ऑफ बायोपोलिमर इन मेडिकल फील्ड में हुआ है

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान की शोध छात्रा लता राणा का चयन यूरोप के चेक गणराज्य के इंस्टीट्यूट ऑफ मैक्रोमोलेकुलर केमिस्ट्री में एप्लीकेशन ऑफ बायोपोलिमर इन मेडिकल फील्ड में हुआ है। लता ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में अपना शोध प्रो गीता तिवारी के निर्देशन में जमा किया है । लता खटीमा निवासी है तथा किसन सिंह राणा तथा माया राणा की पुत्री है। आज लता चेक गणराज्य को रवाना होंगी । उनकी इस उपलब्धि पर प्री चित्रा पांडे सहित विभाग के सभी प्राध्यापको नए बधाई एवम शुभकामनाएं दी है। कूटा ने लता राणा को बधाई दी है तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement